Madhya Pradesh : निजी स्कूल की मनमानी पर नकेल, 56 लाख से ज्यादा की फीस वापसी का आदेश

Madhya Pradesh : बच्चो की फीस में वृद्धि कर अभिवावकों पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे निजी स्कूलों पर अब प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम का है, जहां निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है। कुछ समय पहले ही एबीवीपी और अभिवावक संघ ने फीस में इजाफा के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। बाद मे ये मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंच गया ।

अभिवावक संघ के अध्यक्ष और एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रांसु राणे ने इसकी शिकायत सीएम मोहन यादव से मिलकर की थी। जिसके बाद शहर के दो बड़े निजी स्कूल की मनमानी पर जिला प्रशासन ने नकेल कसते हुए निजी स्कूल को बढ़ी हुई फीस वापस करने के निर्देश दिए हैं। नर्मदापुरम के दो निजी स्कूल सरबाइट कॉन्वेंट स्कूल और शांति निकेतन स्कूल को फीस वापस के आदेश दिए गए हैं सर्वाइट कॉन्वेंट स्कूल को 54 लाख 74 हजार व शांति निकेतन को 1 लाख 34 हजार रुपए की फीस वापस करनी पड़ेगी।

जिला पंचायत सीईओ ने दिया आदेश

जिला पंचायत सीईओ सुजान सिंह रावत ने आदेश जारी कर नर्मदापुरम जिले के दो स्कूल सर्वाइट और शांति निकेतन को फीस वापस करने का आदेश दिया है साथ ही अन्य लापरवाही करने वाले स्कूलों की जांच की जा रही हैं। इस तरह के फैसले से लोगों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version