EOW ने पंचायत सचिव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

EOW Action in Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खड़ोतिया तहसील बड़नगर ने 11 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें फरियादी ने बताया कि ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी गांव की आबादी भूमि पर प्लाट देने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने इसका सत्यापन किया और मामला सत्य पाते हुए आज 14 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत खड़ोतिया तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी निवासी सिमलावदा तहसील। EOW की टीम ने बड़नगर जिला उज्जैन निवासी एक व्यक्ति को ग्राम पंचायत खड़ोतिया में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास, सहायक पुलिस अधीक्षक अमित वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक रीमा यादव, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, सहायक उपनिरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई और राकेश जटिया शामिल थे। वर्तमान में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जमीनी स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

MP’s EV Policy: MP की ईवी पॉलिसी पर टैक्स छूट पर लगी आपत्ति पर आज होगा फैसला

Exit mobile version