महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के लिए प्रशासन ने 257 मकानों पर चलाया बुलडोजर, प्रभावितों को 66 करोड़ रुपये मुआवजा देने की तैयारी

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के लिए निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया आज यानी शनिवार से शुरू हो गई है। कब्जा हटाने से एक दिन पहले निवासियों को घर खाली करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद आज गतिविधियां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गईं। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल महाकाल लोक का विस्तार उज्जैन तक होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने ढाई हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर ली है। इस भूमि पर स्थित 257 मकानों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं। बदले में 32 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया गया है। इस दौरान 66 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की योजना है। इस संबंध में प्रशासन ने शुक्रवार को निजामुद्दीन कॉलोनी में मुनादी कराई और लोगों को घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

जिसके बाद आज प्रशासन की टीम निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को तोड़ने पहुंची। इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version