मध्यप्रदेश में डरा रहा कोरोना वायरस,मिल रहे पॉजिटिव केस,अलर्ट मोड पर स्वास्थ विभाग

ग्वालियर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, मुंबई से लौटे 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, परिवार समेत 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, शहर में फिर अलर्ट जारी।

ग्वालियर शहर में इस साल कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। श्रीराम कॉलोनी, हरिशंकरपुरम निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मरीज हाल ही में 27 मई को मुंबई से लौटा था और शहर आते ही उसे बुखार, सर्दी और खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए। 1 जून को निजी लैब में जांच कराई गई जिसमें वह संक्रमित पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, परिवार के 9 लोगों के लिए गए सैंपल

मरीज की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल उसके घर पहुंची। सतर्कता बरतते हुए संक्रमित के साथ परिवार के अन्य नौ सदस्यों के भी सैंपल लेकर जीआरएमसी लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल संक्रमित की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

कोविड वार्ड और कोल्ड ओपीडी फिर से सक्रिय

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जेएएच अस्पताल में 30 बेड का विशेष कोविड आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है। माधव डिस्पेंसरी में भी कक्ष क्रमांक-13 को कोल्ड ओपीडी के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वाले मरीजों की जांच और सैंपलिंग की जाएगी।

जिला अस्पताल में भी 10 बेड के नए कोविड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है, वहीं चार निजी अस्पतालों — बिरला हॉस्पिटल, आरजेएन अपोलो, सिस हॉस्पिटल और कल्याण मल्टीस्पेशलिटी — में भी बेड आरक्षित किए गए हैं।

भोपाल, देवास में भी मिले संक्रमित, प्रदेश में कुल मामले 27

कोरोना का संक्रमण केवल ग्वालियर तक सीमित नहीं है। भोपाल में 42 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है और देवास में दो भाई-बहन संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जनवरी से अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच गई है।

देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस, 24 घंटे में पांच मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें से चार लोग पहले से अन्य बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई बीपी और निमोनिया से पीड़ित थे। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 4,026 पहुंच गई है। केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

लक्षण पहचानें और सतर्क रहें

कोरोना के आम लक्षणों में शामिल हैं

बुखार

लगातार खांसी

सांस लेने में तकलीफ

थकावट

मांसपेशियों और सिर में दर्द

स्वाद और गंध का जाना

गले में खराश

नाक बहना या बंद होना

दस्त

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

आईसीएमआर और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल अधिकतर मामले हल्के हैं, लेकिन लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथों की सफाई रखें और भीड़भाड़ से बचें।

Exit mobile version