लाडली बहनों के पास है 11 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका,बस करना होगा यह काम

यह आयोजन न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव था, बल्कि महिला सम्मान और हुनर को पहचान देने का जीवंत उदाहरण भी बन गया।

भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में ‘द सूत्र’ द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम अन्नदा 2025 का शानदार शुभारंभ हुआ। इस खास मौके पर बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रद्धा पंडित, ‘द सूत्र’ के एडिटर इन चीफ आनंद पांडे और मैनेजिंग एडिटर हरीश दिवेकर ने दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की।

एमपी में प्रशासनिक भूकंप: 35 जनपद सीईओ का तबादला, बड़े अफसर पहुंचे छोटे पदों पर

कार्यक्रम में बुंदेली अंदाज़ की मस्ती भी देखने को मिली, जब छतरपुर की सोशल मीडिया स्टार बिन्नू रानी ने अपनी चुलबुली और मनमोहक बातों से पूरा माहौल खुशनुमा बना दिया। उनकी बातचीत ने वहां मौजूद सभी बहनों और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। ‘द सूत्र’ के एडिटर रविकांत दीक्षित ने भी बुंदेली में उनसे संवाद कर इस लोकभाषा की मिठास को और बढ़ा दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति की योजना थी, लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन पर घोषित राजकीय शोक के चलते वे कार्यक्रम में नहीं आ सके। हालांकि, उन्होंने एक भावनात्मक वीडियो संदेश भेजा जिसमें उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अन्नदा योजना महिलाओं को सम्मान देने का सशक्त माध्यम है। साथ ही यह भी बताया कि प्रतियोगिता में 11 लाख रुपए का इनाम रखा गया है, जो प्रतिभाशाली महिलाओं को प्रोत्साहित करेगा।

रीवा के लाल रोमिल द्विवेदी ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग के UPSC में हासिल की 27वीं रैंक

सीएम ने इस बात पर खुशी जताई कि अब महिलाएं सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी कला और हुनर को दिखा रही हैं और हर क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं और देशभर में इसे अपनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा ने अपनी सुरीली आवाज़ से समां बांध दिया। वहीं, विशेष अतिथि श्रद्धा पंडित ने जब फिल्म दिल्ली 6 का मशहूर गीत ‘सैयां छेड़ देवे’ गुनगुनाया, तो सभागार तालियों से गूंज उठा। उन्होंने अन्नदा 2025 को एक बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि आज के दौर में छोटे शहरों की महिलाएं भी बड़ी उड़ान भर रही हैं।

Exit mobile version