Electricity Bill : ग्वालियर जिले के पहाड़गढ़ इलाका थाटीपुरा गांव के राकेश जाटव बकाया बिजली बिल वसूलने पहुंची कंपनी की टीम को लाइसेंसी शस्त्र दिखाकर डराता है। इससे परेशान होकर बिजली विभाग की टीम ने कलेक्टर से शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है।
इस घटना में कलेक्टर ने राकेश जाटब का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं बताया जा रहा है कि लगातार सूचना के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं करने पर हथियारों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।