MP में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को अप्रैल के अंत तक मिल सकती है राहत राशि

पिछले दो दिनों की ओलावृष्टि और बारिश के कारण खेतों और गौशालाओं में रखी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। कई जगहों पर कटी हुई गेहूं को संग्रहण केंद्रों में खुले में रखा जाता है, जिससे नुकसान होने का भी खतरा बना रहता है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मौसम विभाग का इस साल सामान्य बारिश का अनुमान, जानिए कब आ रहा मानसून

कृषि विभाग ने जिला प्रशासन से नुकसान का आकलन करने को कहा है। साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों को उपार्जित उत्पाद का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करने को कहा है.

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत वितरण इस माह के अंत तक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,बिजली बिल छूट को लेकर और लाखो रोजगार के साथ कैबिनेट बैठक पूर्ण, इन 4 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

ओलावृष्टि और बारिश ने राज्य में रबी की फसल को नुकसान पहुंचाया है। राजस्व विभाग के सर्वेक्षण में अब तक जिले में 70,000 हेक्टेयर भूमि में फसल क्षति की सूचना मिली है। पिछले दो दिनों की ओलावृष्टि से खेतों व खलिहानों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है।

पूर्व कृषि निदेशक जीएस कौशल ने बताया कि कटी हुई फसल पर पानी गिरने से फसल खेत में गिर गई। पानी में डूबी बाली फूल जाएगी और क्षतिग्रस्त हो जाएगी। ऐसे में किसान का नुकसान तय है। दूसरी ओर राजस्व एवं कृषि विभाग ने जिला प्रशासन को फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया है. पंचनामा बनाने के बाद इसकी जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाए।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,रीवा,सीधी,सतना,सिंगरौली, के युवाओं को पीएम मोदी का ये उपहार, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे संवाद

वहीं, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी संग्रहण केंद्रों के प्रभारियों को संग्रह के साथ-साथ भंडारण की भी व्यवस्था करने को कहा है, ताकि उपज बर्बाद न हो. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ओलावृष्टि या बारिश से जहां-जहां फसल खराब हुई है, वहां सर्वे के आदेश दे दिए गए हैं। अप्रैल-मई में जल्द ही प्रभावित किसानों को राहत वितरण भी किया जाएगा।

Exit mobile version