मध्यप्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आज मंगलवार, 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद राजधानी भोपाल स्थित समत्व भवन से परिणाम जारी करेंगे।
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष एमपी बोर्ड परीक्षा में कुल 16,60,252 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से कक्षा 10वीं के लिए 9,53,777 और कक्षा 12वीं के लिए 7,06,475 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
पिछले वर्ष की तुलना में क्या रहेगा फर्क?
पिछले साल यानी 2024 में 10वीं का पास प्रतिशत 58.10% था, जबकि 12वीं के परिणाम में 64.49% छात्र सफल हुए थे। इस साल परिणाम को लेकर छात्रों और अभिभावकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
रिजल्ट कहां और कैसे देखें?
छात्र अपने परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट्स पर देख सकते हैं:
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
digilocker.gov.in
रिजल्ट देखने का तरीका
1. संबंधित वेबसाइट पर जाएं
2. “MP Board 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें
4. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
5. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
मोबाइल ऐप से भी मिलेगा रिजल्ट
गूगल प्ले स्टोर से “MPBSE” मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
ऐप खोलें और ‘अपना रिजल्ट जानें’ पर टैप करें
रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें
सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
SMS से भी करें रिजल्ट चेक
10वीं के लिए: मैसेज बॉक्स में टाइप करें: MPBSE10<स्पेस>रोल नंबर और भेजें 56263 पर
12वीं के लिए: टाइप करें: MPBSE12<स्पेस>रोल नंबर और भेजें 56263 पर
रहें अपडेटेड
रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी और टॉपर्स की सक्सेस स्टोरीज़ के लिए बने रहें विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टलों पर।