मध्यप्रदेशराजनीति

MP Election: एक ही दिन में दो दिग्गजों की बड़ी रैलियां आमने-सामने होंगे कन्हैया कुमार-अमित शाह!

MP Election: एक ही दिन में दो दिग्गजों की बड़ी रैलियां आमने-सामने होंगे कन्हैया कुमार-अमित शाह!

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं की सक्रियता भी बड़ती जा रही है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव पर पैनी नजर रखे हुए हैं इसी कारण महीने

भर के भीतर ही शाह का तीसरा मध्यप्रदेश दौरा है शाह एक बार फिर 30 जुलाई को भोपाल पहुंचेगे जहां कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेगे जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेगे आपको बता दें अमित शाह के साथ ही कन्हैया कुमार भी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं

प्रशासन को 72 घंटे पहले ही मिली कार्यक्रम की जानकारी 

कनकेश्वरी धाम गरबा प्रांगण में 30 जुलाई को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का आगाज करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार के गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंच रहे हैं जिसके लिए कनकेश्वरी धाम गरबा प्रांगण का मैदान तय किया गया है।

कार्यक्रम कि सूचना मात्र 72 घंटे पहले जिला प्रशासन को मिली है वहीं आज इंदौर दौरे पर पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

शाह का मध्यप्रदेश पर फोकस

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों मध्यप्रदेश में खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं पूरे संगठन की कमान शाह ने खुद ही संभाल रखी है लगातार बैठकों का दौर जारी है जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों।

और रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने पर मंथन किया जा रहा है शाह 2018 की तरह किसी भी हालत में मध्यप्रदेश खोना नहीं चाहते हैं इसी कारण उन्होंने पूरे प्रदेश की कमान खुद ही संभाल रखी है

आदिवासी महापंचायत के जरिए कांग्रेस का बड़ा आयेाजन

कमलनाथ भी रविवार को ही इसी विधानसभा क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आदिवासी महापंचायत में शामिल होंगे कांग्रेस का लक्ष्य इस पंचायत के लिए पांच हजार से ज्यादा युवाओं को एकत्र करने का है।

कमलनाथ उनसे सीधा संवाद करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पैनल में शामिल कन्हैया कुमार भी आदिवासी युवाओं से रूबरू

होंगे कांग्रेस ने यह आयोजन मालवा-निमाड़ की आदिवासी सीटों को फोकस करते हुए रखा है इसमें इंदौर-उज्जैन संभाग के हर विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी युवा शामिल होंगे

यह आयोजन राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह के बीच होगा- नरोत्तम मिश्रा

इंदौर में 30 जुलाई को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं जब दोनों के इस कार्यक्रम के बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह के बीच होगा भारत तेरे टुकड़े होंगे।

इंशाल्लाह के नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्र से प्रेम करने वाले अमित शाह के कार्यक्रम के बीच अंतर जनता समझ चुकी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button