MP News: अतिथि विद्वानों के मानदेय के आदेश जारी, रीवा सीधी सतना सिंगरौली यहां से करें डाउनलोड

 

 

मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा शासकीय महाविद्यालय रीवा सीधी सतना सिंगरौली में पदस्थ अतिथि विद्वानों को मानदेय भुगतान हेतु आदेश जारी किया गया है।  यह आदेश आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.  सुविधा के लिए हमने इस खबर में सीधा लिंक उपलब्ध कराया है, जहां से आप मध्य प्रदेश के किसी भी कॉलेज में अतिथि विद्वान आदेश और भुगतान आदेश की पूरी सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35409/

 उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री श्याम बिहारी गुप्ता ने सभी कोषालय अधिकारियों को आदेश में लिखा है कि मध्य प्रदेश शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालयों में स्वीकृत रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की है।  विभागीय मांग क्रमांक 44, योजना क्रमांक 7043, अतिथि विद्वानों को मानद अनुदान, प्रयोजन शीर्ष 42-007, डाक विभाग अतिथि विद्वानों को मानद भत्ते हेतु निर्धारित है।  उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाविद्यालय में स्वीकृत पदों के अनुरूप जिन रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जाएगी, उनके विरुद्ध मानदेय का आहरण/भुगतान किया जाएगा।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/35386/

ordet_B3_2023-12_12 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version