MP News : नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पांच आरोपी गिरफ्तार

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। अपराधियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से पिटाई की। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन अपराधी नहीं माने। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाया गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला भोपाल के देहात थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से नाबालिग को पैसों के लिए धमका रहे थे। पैसे नहीं देने पर उसे परवलिया परवलिया सड़क पर रोका। इसके बाद उन्होंने युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा और उस पर कपड़े उतारने के लिए दबाव डाला। अपराधी नाबालिग को लात-घूंसों से पीटते रहे।

युवक ने बार-बार माफी मांगी, लेकिन बदमाश का दिल जरा भी नहीं पिघला। वे उसके साथ दुर्व्यवहार करते रहे और उसे बेरहमी से पीटते रहे। इतना ही नहीं अपराधियों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पांच प्रतिवादियों में से एक नाबालिग है। फिलहाल पुलिस तमाम जांच में जुटी हुई  है।

Exit mobile version