MP News: बधाई हो! देश के तीन बड़े शहरों को मिलेगी वेटलैंड की मान्यता, मध्य प्रदेश के दो शहर शामिल 

 

 

 

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर तथा राजस्थान के उदयपुर को वेटलैंड सिटी यानी तालाबों के शहर घोषित करने के लिए नामांकन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने इंदौर और भोपाल के प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को दिए थे वहीं पहली बार देश के किसी शहर का नाम वेटलैंड सिटी के नामांकन पर भेजा गया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो। स्वच्छता में लगातार 6 वर्ष से सिरमौर इंदौर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिल सकती है

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36734/

जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में चार रामसर साइट हैं जिनमें से राजधानी भोपाल का भोज वेटलैंड, आर्थिक राजधानी इंदौर का यशवंत सागर और सिरपुर लेक व शिवपुरी की सख्या सागर झील को सम्मिलित किया है पर राज्य वेटलैंड प्राधिकरण ने राजधानी और इंदौर के प्रस्ताव बनाकर भेजें

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36683/

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि देश के तीन शहरों भोपाल इंदौर और उदयपुर में रामसर कन्वेंशन के तहत प्रतिष्ठित वेटलैंड सिटी के लिए नामांकन किया गया है इस योजना का उद्देश्य शहरी और तेरी शहरी आधार भूमि के संरक्षण तथा बुद्धिमान उपयोग के साथ स्थानीय आबादी के लिए स्थाई सामाजिक आर्थिक लाभों को बढ़ावा देना है

 

Exit mobile version