Rewa lokayukt action: लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, जनपद सीईओ को 10 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा

Rewa lokayukt action: लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही, जनपद सीईओ को 10 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा।

उमरिया। रीवा लोकायुक्त इन दिनों रिश्वतखोरों के ऊपर कहर बनकर टूट रही है और लगातार कार्यवाही कर रही है परंतु रिश्वतखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे ही कार्यवाही उमरिया जिले के जनपद पंचायत ककरेली में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ़ की है जिसको 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया गया है कि राम लखन साकेत निवासी ग्राम बररोहा, पोस्ट भलुहा, थाना नईगढ़ी, जिला रीवा जो ककरेली में पंचायत समन्वय अधिकारी के रुप में पदस्थ हैं उनसे रिश्वतखोर सीईओ दिवाकर नारायण पटेल ने क्रमोन्नति एवं जीपीएफ पार्ट फाइनल स्वीकृत करने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी जिसको आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को आरोपी सीईओ के शासकीय आवास में ₹10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है।

यह भी पढ़ें: ठंडे बस्ते मे चला गया फर्जी तरीके से 60 लाख रुपए आहरण का मामला, तत्कालीन सिविल सर्जन ने किया था गोलमाल, कागजों में ही सीमित रह गई जांच टीम

ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के द्वारा आरोपी सीईओ को रंगे हाथ पकड़ा गया है वही इस ट्रेप दल के सदस्य DSP प्रवीण सिंह परिहार , निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, दो पंचसाक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा ट्रैप कार्यवाही की गई है तथा विवेचना कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें: दुर्घटना के वक्त समय से मौके पर पहुंचे थानेदार, ताकि न बिगड़े कानून व्यवस्था, एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश,रात्रि गश्त को लेकर सख्त दिखे कप्तान

Exit mobile version