रीवा

REWA NEWS: रीवा जिले को मिली एक और बड़ी सौगात ₹200 करोड की लागत से बनेगा यह मार्ग जानिए आपका एरिया तो नही!

REWA NEWS: रीवा जिले को मिली एक और बड़ी सौगात ₹200 करोड की लागत से बनेगा यह मार्ग जानिए आपका एरिया तो नही!

रीवा शहर के तीसरे रिंग रोड का कार्य तेजी से चल रहा है यहां पहला बाईपास चोरहटा-रतहरा, दूसरा रतहरा-लोही रिंग रोड और अब सिलपरा – बेला तीसरी रिंग रोड बनाई जा रही है।

शहर के बाहरी भाग में 13.1 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे सिलपरा – बेला मार्ग के निर्माण कार्य का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया।

उन्होंने सिलपरा से बेला तक बनाई जा रही सड़क से जाकर निर्माण कार्य को देखा साथ ही निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि हर हालत में सड़क निर्माण का कार्य मार्च 2024 तक पूरा कराएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क के साथ ही बन रहे पुल-पुलियों एवं अंडर पास के कार्य भी पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय तक पूर्ण हो जाए।

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेल विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए है बता दें कि नए रिंग रोड के बन जाने से

प्रयागराज बनारस से आने वाले यात्री सीधे रिंग रोड होकर बेला पहुंच जायेंगे जबकि शहडोल जाने के लिए भी यह रिंगरोड बाईपास का काम करेंगी।

सिलपरा – बेला रिंग रोड के बन जाने से रीवा शहर के चारों ओर बाईपास हो जाएगा अभी सीधी जिले की मोहनिया घाटी एवं गुढ़ मार्ग पर जाने के लिए शहर के अंदर से या बाहर काफी घूमकर जाना पड़ता था।

नई रिंग रोड बनने से वाहन चालकों को आसानी होगी। साथ ही शहर में भारी वाहनों का दबाव पूर्णत: कम हो जाएगा भ्रमण के दौरान ए प्रसाद, केके पचौरी, एके सिंह उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button