Singrauli Accident News: सरई थाना अंतर्गत पुरानी देवसर और पुरैल के बीच हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना देर रात को घटी। घटना में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पति की भी मौत हो गई। लड़के की हालत भी गंभीर है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जाम लगा दिया। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि हत्या की योजना बनाई गई थी। परिजन कार को खड़ी कर कार मालिक कुकरन निवासी रामजग बैस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
पति-पत्नी अपने गाँव जा रहे थे
बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुए दम्पति सरई से अपने गांव पुरैल जा रहे थे। खाली हाइवा झुरही से सरई की ओर जा रहा था। हाइवा ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपती सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पति और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला ने दर्ज कराई थी FIR
सूत्रों की मानें तो सड़क हादसे में जान गंवाने वाली सुनीता शाह और उनके पति राजबली साहू का कार मालिक रामजग बैस से पुराना विवाद था। मृतक महिला ने एक वर्ष पूर्व सरई थाने में रामजग वैश्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी, तो परिजनों ने आरोप लगाया कि झुरही से खाली हाइवा लाया गया था। इसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया जाता है, जिससे बाइक सवार की मौत हो जाती है और दुर्घटना का रूप दिया जाता है। दुर्घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए।