Singrauli News : सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के पास अनियंत्रित होकर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मच गई लूट

Singrauli NH-39 : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार को एक डीजल टैंकर पलटने की घटना सामने आई। टैंकर पलटने से डीजल पूरी सड़क पर फैल गया। गनीमत यह रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। जैसे ही टैंकर पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल लेने आ गए। ग्रामीणों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलाकर हटाना पड़ा।

दरअसल, सिंगरौली जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर टैंकर क्रमांक यूपी 64 एटी 0075 रविवार को जयंत स्थित डिपो से डीजल और पेट्रोल लोड कर सीधी के लिए निकला था। शाम करीब पांच बजे जब टैंकर झुरही जंगल के पास पहुंचा तो सड़क खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। राहत की बात यह रही कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया।

टैंकर पलटने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वे बाल्टी और डिब्बे इकट्ठा करने लगे। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वहां से हटाया। लेकिन तब तक कई ग्रामीण डीजल लेकर घर जा चुके थे।

Exit mobile version