Weather Update : MP इन 18 जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Weather Update : मानसून की शुरुआत के बाद से ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। जिससे कहीं नदियों में बाढ़ आ गई तो कहीं इमारतें ढह गई। आज मौसम विभाग ने मंडला समेत 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैतुल नदी में सोमवार को बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद एक महिला उफनती नदी के बीच में फंस गई। जिसे ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे नदी से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

आज यानी मंगलवार को मौसम विभाग ने राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।वहीं सोमवार को बैतूल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खजुराहो, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, बालाघाट और नर्मदापुरम जिलों में भी भारी बारिश हुई। अगले एक सप्ताह तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

Exit mobile version